चुम्बकत्व एवं विद्युत चुम्बकत्व (Magnetism and Electro Magnetism)

चुम्बकत्व एवं विद्युत चुम्बकत्व (Magnetism and Electro Magnetism) प्राचीन काल में मैग्नेशिया के अन्दर एक पत्थर ऐसा पाया गया जो लोहे के टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता था. बाद में इस U आकार अधिकतर मूविंग क्वाइल उपयन्त्रों में प्रयोग किए जाते हैं। रिंग आकार के चुम्बक स्पीकर में और कई सारे एक साथ ड्रम पर चिपका कर पत्थर पर और प्रयोग किये गए. देखा गया कि यह स्वतन्त्रता पूर्वक फाउण्ड्री इत्यादि में मिट्टी में से लोहे के कण अलग करने के लिए उपयोगटकाने पर उतर व दक्षिण दिशा में ही ठहरता है तथा ऊंचाई से गिराने इ गर्म करने से अपने चुम्बकीय गुण खो देता है। उस स्थान के नाम पर ही इसका नामकरण मैगनेट रखा गया। चुम्बक का वर्गीकरण (Classification of Magnets ) चुम्बक को निम्नलिखित दो वर्गों में बाटा गया है - (a) प्राकृतिक चुम्बक (Natural Magnet) (b) कृत्रिम चुम्बक (Artificial Magnet) (C) प्राकृतिक चुम्बक (Natural Magnet) यह पत्थर के रूप में लोहे का ऑक्साइड (Feg,O) होता है। इसे लीडिंग स्टोन भी कहते हैं क्योंकि यदि इसे धागे से बांध कर लटकाया जाए तो यह उतर दक्षिण दिशा में ही ठहरता है...