Posts

Showing posts with the label कुचालक व अर्द्धचालक पदार्थ

चालक, कुचालक व अर्द्धचालक पदार्थ

Image
चालक, कुचालक व अर्द्धचालक पदार्थ चालक :- वे पदार्थ जो विद्युत धारा प्रवाह में कम प्रतिरोध उत्पन्न करते हैं अर्थात् जिनमें स्वतन्त्र इलैक्ट्रोन अधिक संख्या में हैं चालक कहलाते है। सभी शुद्ध धातुऐं अच्छे चालक होती हैं। इनकी चालकता बहुत उच्च (10* म्हो प्रति सेमी) होती है। इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है। (i) धात्विक चालक (Metallic Conductors) :- इनमें मुख्यतया चांदी, तांबा, एल्यूमीनियम, लोहा इत्यादि ठोस पदार्थ आते हैं। (ii) विद्युत विश्लेष्य चालक (Electrolytic Conductors):- अमन, लवण और क्षार इत्यादि के घोल द्रव विद्युत विश्लेष्य चालक हैं। (iii) गैसीय चालक (Gaseous Conductors) :- मरकरी गैस, सोडियम वाष्प तथा आयनित वायु इत्यादि गैसीय चालक की श्रेणी में आते हैं। चालक पदार्थों की विशेषताएं (Properties of a Good Con- ductor) :- (i) यह सस्ता होना चाहिए। (ii) यह आसानी से उपलब्ध होना चाहिए। (iii) इनकी तनन सामर्थ्य अधिक होनी चाहिए। (iv) यांत्रिक सामर्थ्य अधिक होनी चाहिए। (v) इन पर जोड़ आसानी से बनने चाहिए और सोल्डरिंग योग्य भी होने चाहिए। (vi) इनकी प्रतिरोधकता कम होनी चाहिए। (vii) ये नम्...