विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव (Chemical Effect of Electric Current)

विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव (Chemical Effect of Electric Current) विद्युत वि लेषण (Electrolysis ) कुछ तरल चालक पदार्थ जैसे गन्धक का अम्ल H,SO, शोरे का अम्ल HNO, और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCL) और सोडियम हाइड्रोक्साइड NaOH व पोटेशियम हाइड्रोक्साइड KoH आदि क्षार व सोडियम क्लोराइड NaCL, कापर सल्फेट CuSO,, सिल्वर नाइट्रेट AgNO, आदि लवणों के घोल में परमाणु शिथिल रहते हैं। परन्तु जब इनमें विद्युत धारा गुजारी जाती है तो ये पदार्थ अपने आयनों में विघटित होकर एनोड़ और केथोड़ पर पहुंचने लगते हैं। विद्युत धारा द्वारा होने वाली यह विघटन प्रक्रिया विद्युत विश्लेषण कहलाती है और इस प्रक्रिया में उपयोग हुआ घोल जो आयनों में विघटित होता है, विद्युत विश्लेष्य (Electrolyte) कहलाता है। चित्र - चित्र 9.1 में विद्युत विश्लेषण के सिद्धान्त को समझने के लिए प्रयास किया गया है। इसमें एक बर्तन में पानी रख कर CuSO, से घोल बनाया गया है और दो ताँबे के इलैक्ट्रोड इस घोल में पूरे डुबोये गए हैं। अब यदि इन इलैक्ट्रोडों को दिष्ट धारा से जोड़ा जाए तो कॉपर सल्फेट विघटित होकर उसके Cu" आयन कैथोड़ की तरफ और SO, आयन एन...