अर्द्ध चालक युक्तियों द्वारा मोटर कन्ट्रोल

अर्द्ध चालक युक्तियों द्वारा मोटर कन्ट्रोल (Motors control by semiconductor devices) पावर ट्रांजिस्टर (Power Transistor) : पूर्व सेमेस्टर में हम थायरिस्टर के बारे में अध्ययन कर चूके हैं, थायस्टिर की अपेक्षा ट्रॉजिस्टर की स्विचिंग स्पिड अधिक है और स्विचिंग हानियाँ भी कम होती है। थायस्टिर को टर्न ऑफ करवाने के लिए महंगे कम्यूटेशन सर्किट की आवश्यकता पडती है परन्तु ट्रांजिस्टर को आसानी से टर्न ऑफ कम लागत पर कर सकते हैं। चूंकि ट्रांजिस्टर की वोल्टेज व करंट रेटिंग थायस्टिर से कम होती है, इसलिए सामान्यतया ट्रांजिस्टर का उपयोग मध्ययम शक्ति उपयोगों में किया जाता है। शक्ति ट्रांजिस्टर के निम्नलिखित प्रकार है: 1. बाइपोलर जंकशन ट्रांजिस्टर (Bipolar Junction transitor 2. मैटल ऑक्साइड फिल्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर (Metal Oxide field effect transistor (MOSFET)) 3. इन्सुलेटिड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर (Insulated gate bi- polar transistor (1G BT) 1. बाइपोलर जंक्शन ट्रांजिस्टर (BJT): BJT तीन परत वाली अर्द्ध चालक युक्ति है। यह दो N प्रकार व एक P प्रकार परत हो सकती है तब यह NPN ट्रांजिस्टर कहलाता है, यदि द...