संम्प्रेषण (Communication)

संम्प्रेषण (Communication ) :- दो या दो से अधिक व्यक्तियों 1 अपने संदेशो, भावनाओं, तथ्यों तथा विचारों को परस्पर विनिमयकरने को सम्प्रेषण कहा जाता है। संम्प्रेषण का अर्थ (Meaning of communication)- सम्प्रेषण लेटिन शब्द कमम्युनिस (Communis) से लिया गया है जिसका अर्थ - सामान्य "(Common) है। *कुछ विद्वानो ने संम्प्रेषण का आशय मात्र सूचनाएँ देने से लगाया *सरल भाषा में कहा जा सकता है कि "संम्प्रेषण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक सूचना एवं समझ के हस्तान्तरण की प्रक्रिया है।” * वेबस्टर शब्दकोश के अनुसार- संम्प्रेषण शब्दों, पत्रों अथवा सन्देशों द्वारा समागम, विचारों का विनिमय है। *उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि संम्प्रेषण एक सतत एवं सर्वव्यापक प्रक्रिया है जिसमें दो या अधिक व्यक्ति अपने सन्देशों, भावनाओं, सम्मतियों, तथ्यों तथा विचारों आदि का पारस्परिक विनिमय करते है। इसका प्रमुख उद्देश्य समझ पैदा करना है। संम्प्रेषण की आवश्यकता व महत्व (Need & Importance of communication )-सम्प्रेषण संगठन के विकास व संवर्धन हेतु अत्यन्त आवश्यक है। संप्रेषण से नियोजन, नियन्त्रण, नि...