शक्ति उत्पादन

शक्ति उत्पादन आधुनिक जीवन में विद्युत ऊर्जा के बिना जीवन की कल्पना आता देशा है कि आदि मानव जीवन में प्रवेश कर जायें अर्थात वर्तमानमें जीवनकाकोई ऐसा क्रिया कलाप नहीं बचा जिसमें विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता न हो। परन्तु विद्युत ऊर्जा उत्पादन प्रत्येक स्थान पर सम्भव नहीं हैं क्योंकि इसके लिए प्रचूर मात्रा में अन्य वैकल्पिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। परन्तु विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता प्रत्येक स्थान पर है। जिन स्थानों पर विशेष संयंत्रो द्वारा विद्युत ऊर्जा या शक्ति उत्पादित की जाती है उन्हें विद्युत शक्ति ग्रह कहते हैं। विद्युत ऊर्जा का उत्पादन (Generation); ऊर्जा के अन्य रूपों जैसे ईंधनों की रासायनिक ऊर्जा, गिरते पानी की ऊर्जा, वायु ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा (Nuclear energy) आदि से किया जाता है। विद्युत शक्ति केन्द्रों के प्रकार (Types of Electric power stations) (1) तापीय शक्ति केन्द्र (Thermal power station) (2) जल-विद्युत शक्ति केन्द्र (Hydro electric power stations) (3) परमाणु शक्ति केन्द्र (Atomic or Nuclear power station) तापीय शक्ति केन्द्रः इन शक्ति केन्द्रों में ठोस, द्रव व गैस...