Posts

Showing posts with the label Cable and Symbols

तार, केबल एवं सकेत (Wire, Cable and Symbols )

Image
  तार, केबल एवं सकेत (Wire, Cable and Symbols ) तार (Wire) :- एक ऐसा चालक जो धारा वहन कर सकता हो, जिसका व्यास समरूप हो, आकार में वृत्तीय हो और उस पर कोई इन्सुलेशन न चढ़ा हो तार कहलाता है। केबल (Cable) :- ऐसा चालक जिस पर पी.वी.सी. या रबड़ इत्यादि इन्सुलेशन की परत चढ़ी हो। यह एक चालक भी हो सकता है या सात चालक भी हो सकते हैं। इस प्रकार इन्सुलेशन की परत चढ़े चालक केबल कहलाते हैं। केबल के भाग (Parts of Cable) :- साधारण केबल के तीन मुख्य भाग होते हैं। (i) चालक  (ii) इन्सुलेशन परत (iii) सुरक्षा परत चालक (Conductor) : - एक ऐसी शुद्ध धातु जो धारा के मार्ग में कम विद्युत प्रतिरोध उत्पन्न करती है चालक कहलाती है। यह चालक पदार्थ ही धारा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित करता है। चूंकि तांबे की चालकता एल्यूमिनियम की अपेक्षा अधिक है फिर भी इसके अधिक मूल्य व कम उपलब्धता के कारण एल्यूमिनियम का उपयोग आजकल अधिक बढ़ गया है क्योंकि भार में कम होने के साथ - साथ एल्यूमिनियम का प्रति किलो ग्राम मूल्य भी तांबे से बहुत कम है। धारा का मान चालक की मोटाई के साईज को तय करता है। इन्सुलेशन परत (Insulation...