व्यवसाय परिचय व सुरक्षा सावधानियाँ

व्यवसाय परिचय व सुरक्षा सावधानियाँ इलैक्ट्रिशियन व्यवसाय के अवसर :- आधुनिक युग में मशीनों का उपयोग बढ़ गया है इसलिए इसे कलियुग या कलपुर्जो का युग भी कहते हैं और प्रत्येक मशीन को चलाने के लिए शक्ति की आवश्यकता पड़ती है और शक्ति, विद्युतशक्ति के रूप में ही आसानी से दूरस्थ स्थान तक स्थानान्तरित की जाती है इस कारण विद्युत शक्ति का उपयोग बढ़ जाता है। विद्युत प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए इलैक्ट्रिशियन की आवश्यकता पड़ती है अतः संक्षेप में हम कह सकते हैं कि इलैक्ट्रिशियन की आवश्यकता हर क्षेत्र में होती है। निम्न रूप में इलैक्ट्रिशियन कार्य करते हैं। इलैक्ट्रिशियन सम्बन्धित कर्मी : - इस श्रेणी के कर्मी फैक्ट्रीज, बिजलीघरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा आवासीय मकानों में विद्युत यन्त्रों, उपस्करों, फिटिंग्स, माप यन्त्रों, रिले इत्यादि की फिटिंग्स स्थापना, मरम्मत तथा अनुरक्षण का कार्य करते हैं। सामान्य इलैक्ट्रिशियन :- विभिन्न प्रतिष्ठानों में वैद्युत परिपथों की स्थापना के लिए लेखाचित्र विनिर्देशों का अध्ययन, वैद्युत मोटरों, ट्रांसफार्मरों, स्विच गियर तथा अन्य वैद्युत उपस्करों तथा प्रकाश ...