विद्युत वायरिंग में उपयोग होने वाली विद्युत सामग्री (General Electrical Accessories Used in Wiring)

विद्युत वायरिंग में उपयोग होने वाली विद्युत सामग्री (General Electrical Accessories Used in Wiring) विद्युत सामग्री (Electrical Accessories) - घरेलू वायरिंग में विद्युत सामग्री के रूप में परिपथ को सुरक्षित करने के लिए, नियन्त्रित करने के लिए और समायोजन के लिए काम में लाये जाने वाले साधन विद्युत सामग्री कहलाते हैं। घरेलू वायरिंग में उपयोग होने वाली सामग्री की धारा वहन क्षमता अधिकतर 6, 16 और 32 एम्पीयर होती है तथा कार्यकारी वोल्टता 240V AC होती है। संरचना (Construction ) - इन विद्युत साधनों के उपयोग के दौरान इनके धारा वहन करने वाले भागों को छूने से विद्युत झटका लग सकता है अत: इनकी सामग्री में मुख्यता इनके आवरण (ढक्कन) विशेष विद्युत रोधी होने चाहिए तथा आधार जिन पर टर्मिनल कसे होते हैं वे भी पर्याप्त इन्सुलेटिड होने चाहिए, मजबूत होने चाहिए। इन पर लगे टर्मिनल अक्सर पीतल के होने चाहिए और इनमें लगने वाले पेच भी यथा सम्भव पीतल के ही होते हैं। एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल को छूने वाली पत्ती विशेष मिश्र धातु की होती है। जिसकी चालकता उच्च व यान्त्रिक सामर्थ्य व टर्मिनल पर दबाव उच्च होता है। यह प...